एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। लोकतंत्र की खुबसूरती देखिए, शारिरिक रूप से लाचार 90 वर्षिय वृद्ध व्यक्ति ने वोट डालकर लोकतंत्र में आस्था व्यक्त किया है। यही स्वच्छ लोकतंत्र की पहचान है। उक्त बातें नगर परिषद चुनाव के दौरान 18 दिसंबर को मुख्य प्रत्याशी बंदना कुमारी ने कही।
मामला समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद के मोतीपुर वार्ड क्रमांक-26 का है, जहाँ शारिरिक रूप से लाचार 90 वर्षीय सहदेव प्रसाद सिंह “अमीन” जो न अकेले चल सकते, न खा- पी सकते लेकिन लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में हिस्सा लेकर मिशाल कायम किये।
पूछे जाने पर बृद्ध के पुत्र मोतीपुर वार्ड क्रमांक-26 निवासी किसान ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि उनके 90 वर्षीय पिताजी काफी वृद्ध के साथ पिछले एक सप्ताह से सख्त रूप से बीमार हैं। वे लकवा ग्रस्त हो गये हैं। वोट गिराने का रट लगाते हुए कल ही जबदस्ती समस्तीपुर के गंगाराम अस्पताल से नाम कटा कर लौटे हैं। अपने जिद पर आज वोट डालने आये हैं।
महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना कुमारी ने कहा कि यह लोकतंत्र की खूबसूरती है कि एक सख्त रूप से बीमार ईलाजरत बुढ़े व्यक्ति ने अपने बेटे- पोते के सहारे वोट डाला है। इनसे वैसे लोगों को सिख लेना चाहिए जो वोट डालने से परहेज करते हैं। महिला नेत्री ने कहा कि जब सभी मतदाता वोट करेंगे तो अच्छे, योग्य एवं संघर्षशील प्रतिनिधि का चुनाव हो सकेगा।
175 total views, 1 views today