प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली मुस्लिम टोला निवासी तबरेज अंसारी के नौ वर्षीय पुत्र माहिर अंसारी इस बार रमजान के मौसम में पहली बार रोजा रख रहा है। वह नियमित दोनो वक्त की नवाज अदा कर रहा है।
रोजेदार माहिर ने 16 अप्रैल को अपने आवास पर जगत प्रहरी को बताया कि वह स्थानीय जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वर्ग चतुर्थ का छात्र है। उसने बताया कि उसने अपनी अम्मीजान शकीला खातून से प्रेरणा लेकर रोजा रख रहा है।
रोजा रखने के लिए उसके मन में ईच्छा जागृत हुई है, इससे उसे काफी शकुन मिल रहा है। नमाज अदा करने के दौरान नन्हे माहिर ने अल्ला-त-अल्ला से अपनी उंची तालीम के साथ ही परिवार एवं देश की खुशहाली की दुआ मांगा है। नन्हें माहिर की रोजा रखने की खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।
283 total views, 2 views today