प्रहरी संवाददाता/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के विभिन्न गली-मुहल्लो में इन दिनों पेट भरने के लिए नन्हें मुन्ने बाल कलाकार गाना गा – गाकर अपने परिवार एवं अपना पेट भरने के लिए मजबूर है। दो बहनों की सुरीली आवाज मानो सारे संसार को अपना संदेश देकर मजबूरी बयां कर रही हो।
केंद्र व् राज्य सरकार (State government) के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के दावे मानो खोखला साबित कर रहा है। सरकारी वायदे सिर्फ कागजों पर दिखाई देती है जमीन पर नहीं। स्थानीय शासन – प्रशासन की नज़र भी इन पर पड़ती है फिर भी इन नौनिहाल बहनों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है।
272 total views, 1 views today