एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में ऑफिसर्स क्लब कथारा में 29 जून को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत नौ सेवानिवृत कामगारों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी। अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार तथा संचालन सहायक प्रबंधक कार्मिक सूर्य प्रताप सिंह ने किया।
आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह के अवसर पर महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि कामगारों के श्रम के बदौलत ही कंपनी आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है।
सेवानिवृति के बाद भविष्य में परिवार और समाज के साथ खुशी से जीवन व्यतीत करें। साथ हीं समाज में सार्थक कार्य करें, ताकि समाज भी आपके योगदानों को याद रख सके। उन्होंने सेवानिवृत कर्मियों को अपने घरों के आसपास वृक्ष लगाने की सलाह दी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य इकबाल अहमद ने कहा कि स्वयं से अर्जित जीवन की अमूल कमाई को जो कंपनी द्वारा दिया जाएगा उसे संजोकर अवश्य रखें। यही भविष्य में आपके काम आए। यहां श्रमिक नेता राजू स्वामी, मथुरा सिंह यादव, कामोद प्रसाद, पी के विश्वास, पीके जयसवाल, अनूप कुमार स्वाईं, मथुरा सिंह यादव ने भी कामगारों के सेवानिवृत्ति के बाद उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर नौ सेवानिवृत्त रिटायर्ड कर्मियों को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, चांदी का सिक्का तथा ट्रॉली बैग देकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त कर्मियों को महाप्रबंधक संजय कुमार, महाप्रबंधक उत्खनन जे. एस. पैकरा, महाप्रबंधक खनन सी. बी. तिवारी, महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक बिपिन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, विभागाध्यक्ष खनन विनोद कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी एमएम जी. नाथ, तथा उपस्थित श्रमिक प्रतिनिधियों ने सम्मानित किया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक एलबी सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी सर्वेक्षण बी. मजूमदार, वित्त प्रबंधक जे. पी. एन. सिंह, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, कार्यालय कर्मी बसंत कुमार, प्रदीप कुमार यादव, शैलेश प्रसाद, अभिजीत विश्वकर्मा, देवकी देवी, सेवानिवृत कामगारों के परिजन आदि उपस्थित थे।
150 total views, 1 views today