नक्सलियों से संबंध रखने वालों पर एनआईए की गोमिया में बड़ी कार्रवाई

विजय कुमार साव/बोकारो। नक्सलियों के खात्मे तथा उन्हें आर्थिक सहयोग देने के मामले को केंद्र सरकार गंभीरता से ले रही हैं। इसे लेकर 4 जनवरी को बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड मे नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने कई जगह पर छापेमारी की। यह कार्रवाई नक्सली गतिविधियों, लेवी और अवैध हथियारों से जुड़ी गुप्त सूचना पर आधारित थी।

जानकारी के अनुसार एनआईए द्वारा छापेमारी के दौरान कई थानों की पुलिस और महिला सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे, हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी हैं, बावजूद इसके कई मोबाइल, डायरी जैसे सामान जप्त किए गए हैं।

बताया जाता है कि एनआईए की टीम ने गोमिया प्रखंड के हद में झुमरा पहाड़ और इसके आसपास के गांवों में छापेमारी की। यहां के चतरोचट्टी, रजडेरबा, लोधी, चेलियाटांड़ और हरयीदमो गांव में एनआईए की टीम पहुंची। एनआईए की अलग-अलग आठ टीमें नक्सलियों से संबंध रखने वाले और नक्सली संगठनों के बारे में तथ्यों को खांगालने में लगी है। बोकारो के पुलिस अधीक्षक ने इसे नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई बताया है।

 124 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *