भारत बंद को लेकर भाकपा माले द्वारा जगह-जगह नुक्कड़ सभा का आयोजन
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। महंगाई, निजीकरण एवं कृषि कानून के खिलाफ आगामी 27 सितंबर को भारत बंद को अभूतपूर्व भागीदारी से सफल बनाने को लेकर भाकपा माले, किसान महासभा एवं खेग्रामस द्वारा नगर परिषद क्षेत्र से लेकर पंचायत स्तर तक जगह-जगह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जा रहा है।
इसे लेकर 22 सितंबर को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर सब्जी मंडी एवं हास्पिटल चौक पर बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता तथा संचालन किसान महासभा के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया।
बतौर अतिथि बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपने गलत नीति के कारण देश के हरेक तबके को परेशानी में डालकर रख दिया है।
जिससे देश भर में शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा की बदतर स्थिति हो गयी है। अब सरकार देश के धरोहर एवं सरकारी संस्थानों को बेचना शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि महंगाई से आम-अवाम परेशान हाल है।
गैर जरूरी कृषि कानून लाकर किसानों के उत्पाद को अडानी- अंबानी के हवाले करने की कोशिश की जा रही है। श्रम कानून में संशोधन कर मजदूरों को कंपनी की गुलामी करने को बाध्य करने की कोशिश की जा रही है।
इसके खिलाफ किसान- मजदूर संगठनों ने आगामी 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। माले नेता सुरेन्द्र ने कहा कि इस बंद को सफल बनाने को लेकर भाकपा माले कमर कस कर उतर चुकी है।
किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने बंद में बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने की अपील किसान- मजदूरों से की। जबकि खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता ने 27 सितंबर को माले जिला कार्यालय माल गोदाम चौक से 9 बजे निकलने वाले बंदी जुलूस में ताजपुर से 2 सौ किसान- मजदूरों को भाग लेने की जानकारी दी। मौके पर आशिफ होदा, चांद बाबू, मो. एजाज, नौशाद तौहीदी, मनोज कुमार सिंह, जीतेंद्र सहनी आदि उपस्थित थे।
171 total views, 1 views today