दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान का निधन

अबू धाबी। दुनिया में सबसे वजनी महिला एमन अहमद की अबू धाबी के बुरजील हॉस्पिटल में मौत हो गयी। आपको बता दें कि एमन मुंबई में वजन घटाने के लिए इलाज करवाने आयी थीं। उनका इलाज मुंबई के सैफी अस्पताल में हुआ था, लेकिन कुछ दिन बाद ही उनकी बहन इलाज के लिए उन्हें अबु धाबी ले गई थीं। इमान 500 किलो की थीं जब वह मुंबई इलाज करवाने आई थीं। इमान अहमद अब्दुलाती 25 साल से अलेक्जेंड्रिया स्थित अपने घर से बाहर नहीं निकली थीं।

भोजन करने, कपड़े बदलने और साफ-सफाई समेत अन्य दैनिक कार्यों के लिए वह अपनी मां और बहन चायमा अब्दुलाती पर निर्भर थीं। अल अरबिया के मुताबिक जन्म के समय ही उसका वजन असामान्य रूप से 500 किलोग्राम था। डॉक्टरों ने उसे एलिफेंटाइसिस से पीड़ित पाया था। यह एक परजीवी संक्रमण है, जिसमें पिंडलियों में काफी सूजन आ जाती है। डॉक्टरों ने यह भी बताया कि ग्लैंड्स (ग्रंथियों) में गड़बड़ी के चलते उसके शरीर में जरूरत से ज्यादा पानी जमा हो जाता है।

इमान जब छोटी थी, तब वह अपने हाथों के सहारे इधर-उधर घूम-फिर लेती थी, लेकिन 11 साल की उम्र होते-होते वह अपने भारी वजन के कारण खड़ी नहीं हो पाती थी और घर में सिर्फ खिसक पाने में सक्षम रही। सेरेब्रल स्ट्रोक होने के बाद उसे प्राइमरी स्कूल छोड़ना पड़ा और वह पूरी तरह से बिस्तर पर रहने लगी। उसके बाद से इमान बिल्कुल शिथिल और कुछ भी कर पाने में असमर्थ होकर सिर्फ अपने घर में ही पड़ी रहती है।

 449 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *