तीन लाख रुपये लेकर अज्ञात हमलावर फरार
जितेन्द्र कुमार शाह/ खडगपुर। खडगपुर (Kharagpur) नगर थाना अन्तर्गत भवानीपुर इलाके मे स्थित व्हाइट हाउस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के निकट दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। हमलावर तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गये। घटना स्थल से युवक का मकान महज तीस कदम की दूरी पर स्थित हैं। युवक के दाहिने पांव मे गोली लगी। स्थानीय व पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक का नाम सिराज मोहम्मद उर्फ भोला हैं। वह गोल बाजार के इजाज नामक एक मछली कारोबारी के पास काम करता हैं।
गौरतलब है कि सिराज मोहम्मद रविवार को झाड़ग्राम जिला के सांकराइल इलाके मे कलेक्शन के लिया गया था। कलेक्शन करने के बाद वह तीन लाख रुपये बैग मे रखकर सांकराइल से बस मे सवार होकर खड़गपुर सेन्ट्रल बस स्टैंड पहुँचा। बस से उतर कर वह ऑटो में सवार होकर मसलिन चौक पर उतर कर पैदल अपने मकान की ओर जा रहा था। तभी अचानक तीन अज्ञात हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिराज मोहम्मद का रास्ता रोका।
पहले उन्होंने नोटों से भरा बैग छीनने की कोशिश किया। बैग देने से इंकार करने पर हमलावर ने बन्दूक के पीछे से सिराज मोहम्मद के सिर पर वार किया। फिर भी जब बैग उन्हें नही मिला तो हमलावर ने सिराज के दाहिने पांव मे गोली मारकर नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को खड़गपुर महकमा अस्पताल पहुँचाया। लेकिन गोली पांव के हड्डी मे फंसी होने के कारण उसे मेदिनीपुर मेडिकल कालेज एंड अस्पताल स्थानांतरित किया गया।
खड़गपुर नगर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि इलाके मे लगी सीसीटीवी को पुलिस को देख रही हैं। जल्द ही घटना से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। दूसरी ओर शहर मे दिनदाहाडे गोली चलने से लोगो में दहशत है। मालूम हो कि शहर मे एक महीने में गोली चलने की यह तीसरी घटना हैं। इससे पहले शहर के साउथ साइड और मालिंचा के बालाजी मंदिर इलाके मे हवा मे फायरिंग की घटना घट चुकी हैं।
340 total views, 1 views today