खड़गपुर। सालबनी थाना अंतर्गत ग्बालडीही गांव में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। स्थानीय व वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम उत्तम सिंह (30) है। वह ग्वालडीही का निवासी था। गौरतलब है कि ग्वालडीही गांव पाथरकुमकुमी जंगल से सटा हुआ है।
मंगलवार की देर शाम अचानक 20 हाथियों का दल जंगल से निकलकर गांव में प्रवेश कर गया। गांव के ही उत्तम सिंह, ग्रामीणों से हाथियों को खदेड़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गये। अचेत अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
928 total views, 1 views today