जितेन्द्र कुमार शाह (खड़गपुर)। झाड़ग्राम जिला (Jhargram District) अंतर्गत नयाग्राम थाना अंतर्गत देउलबाड घाट के निकट स्वर्णरेखा नदी मे डूबने से एक हाथी के बच्चे (शावक) की मौत हो गई।
गौरतलब है कि इस इलाके में करीब 25 हाथियों का दल है। इनमें एक बच्चा भी शामिल था। शुक्रवार की देर रात हाथियों का काफिला स्वर्णरेखा नदी (Swarnarekha river) पार कर रहा था। हाथियों के झुंड में इनका बच्चा भी था जो पानी के तेज बहाव में फांस गया। हालांकि हाथियों के झुंड ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसे बचाने में कामयाब नहीं हो सके। अंतः शावक डूब गया।
स्थानीय लोगो ने शनिवार को स्वर्णरेखा नदी से उक्त हाथी के बच्चे का शव देखा। इस घटना की जानकारी वन विभाग को दिया गया। सूचना मिलते ही वन कर्मी हरकत मे आए और शावक के शव को कब्जे में कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद नदी से कुछ दूरी पर स्थित जंगल मे शावक के शव का दाह संस्कार किया गया।
425 total views, 1 views today