संवाददाता/ खड़गपुर। धन उगाही करने के आरोप मे नारायणगढ़ थाना (Narayangarh police station) में कार्यरत एक एएसआई , एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड के जवान को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने सस्पेंड कर दिया है। पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियो में उत्तम चक्रवर्ती (एएसआइ), निताई घोष (कांस्टेबल) और समीर नायक (होमगार्ड) बताया जा रहा है। बताया जाता है कि तीनो आरोपी राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 60 पर बालू और मावेशियो से लदे ट्रक को रोक कर जबरन धन उगाही कर रहे थे।
हाल ही में धन उगाही करने का एक विडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद जिला पुलिस प्रशासन ने 3 पुलिसकर्मियों को धन उगाही के आरोप मे सस्पेंड कर दिया। बता दें की पिछली बार जिला के दौरे पर आई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिला पुलिस प्रशासन को सर्तक किया था और चेतावनी भी दी थी की शासन और प्रशासन के अधिकारी कोइ भी ऐसा कार्य ना करे जिससे आम लोग परेशान और क्षुब्ध हो। पश्चिम मेदिनीपुर जिला के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने तीनों पुलिस कर्मियों के सस्पेंड होने की बार स्वीकार किया।
621 total views, 1 views today