मुंबई। कभी हां कभी न, हीरो नं-1 जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकीं बालीवुड की मशहूर मां रीता भादुड़ी का निधन हो गया। रीता भादुड़ी पिछले दस दिन से खराब स्वास्थ्य के चलते काफी परेशानी में थीं। मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। रीता भादुड़ी सिंटा एसोसिएशन से जुड़ी थीं और इस बीच रीता जी की तबियत का हाल-चाल लेने कई दिन से सिंटा एसोसिएशन के मेंबर भी आ रहे थे।
आज (17 जुलाई) टीवी एक्टर शिशिर कुमार ने रीता जी के निधन की जानकारी फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा कि रीता जी दुनिया को अलविदा कर चली गईं। आज दोपहर खरीब 12 बजे उनका अंतिम संस्कार अंधेरी ईस्ट में किया जाएगा. शिशिर ने साथ ही यह भी लिखा कि रीता भादुड़ी हममें से बहुत लोगों की मां थीं और वह उन्हें बहुत मिस करेंगे।
शिशिर शर्मा के इस इमोशनल नोट के बाद बालीवुड और टेलिविजन में अपनी पर्दे की इस मां के निधन की खबर से हलचल मच गयी। आपको बता दें कि इन दिनों रीता भादुड़ी छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल निमकी मुखिया में दादी का किरदार निभा रही थीं।
419 total views, 1 views today