नई दिल्ली। वैंकेया नायडु देश के 13वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं। इस जीत के साथ ही बीजेपी शीर्ष चार पदों पर की कमान है। वहीं विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी की हार के बाद कांग्रेस को बड़ा राजनीतिक नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और लोकसभा स्पीकर पर बीजेपी के काबिज होने से बीजेपी की ताकत कई गुना बढ़ गई है।
कांग्रेस को राज्यसभा में इस हार का सबसे ज्यादा नुकसान होगा। दरअसल राज्यसभा में वैंकेया नायडु सभापति होंगे जिससे विपक्ष कमजोर होगा। वह राज्यसभा में अपने हिसाब से स्थिति को कंट्रोल कर सकेंगे। हालांकि संसद के इस उच्च सदन में विपक्ष संख्या के हिसाब से मजबूत है, लेकिन नायडु का सभापति की सीट पर काबिज होना विपक्ष को कमजोर करेगा।
अब विपक्ष को राज्यसभा में खुद को मजबूत करने की चुनौती होगी। जिसके लिए रणनीतियों में बदलाव किया जा सकता है। वहीं इस जीत के साथ ही 2019 के आम चुनावों के लिए बीजेपी का मनोबल बढ़ा है तो वहीं पिछले महीने हुए राष्ट्रपति चुनाव और विधानसभा चुनावों में मिल रही लगातार हार ने कांग्रेस की 2019 चुनौती को और बढ़ा दिया है।
585 total views, 1 views today