गोरखपुर। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में इंसेफ़लाइटिस के मरीजों के लिए बने सौ बेड के आइसीयू सहित दूसरे आइसीयू व वार्डों में देर रात से रुक रुक कर आक्सीजन सप्लाई ठप होने से 30 से अधिक मासूमों व अन्य मरीजों ने तड़पकर दम तोड़ दिया। यह सिलसिला रात 11.30 बजे से शुरू हुआ व सुबह नौ बजे तक जारी रहा। बता दें कि गोरखपुर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्षेत्र है।
खबरों के मुताबिक मेडिकल कालेज के नेहरु अस्पताल में सप्लाई करने वाली फर्म का 69 लाख रुपये का भुगतान नहीं होने के कारण ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली एक फर्म ने अस्पताल की सप्लाई ठप कर दी थी। फर्म ने गुरुवार शाम को अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई ठप कर दी थी। बीआरडी अस्पताल में दो साल पहले लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था। इसके जरिए इंसेफलाइटिस वार्ड सहित सैकड़ों मरीजों को पाइप के जरिए ऑक्सीजन दी जाती थी।
270 total views, 1 views today