मिशन यूपी : राहुल बोले फ्रंटफुट पर खेलेंगे

साभार/ लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है। पूर्वी यूपी का प्रभारी और पार्टी महासचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ लखनऊ पहुंची हैं। इस दौरान तीनों ही नेता लखनऊ में रोड शो कर रहे हैं। रोड शो के बीच में कांग्रेस चीफ राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी यहां पर बैक फुट पर नहीं बल्कि फ्रंट फुट पर खेलेगी। इसके साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को यूपी का प्रभारी मुख्य रूप से 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

राहुल ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश का कोई केंद्र है, दिल है तो वह लखनऊ है। मैंने प्रियंका और सिंधियाजी को यहां का जनरल सेक्रटरी बनाया है। मैंने उनको कहा है कि उत्तर प्रदेश में जो सालों से अन्याय हो रहा है, उसके खिलाफ इन दोनों को लड़ना है और यूपी में न्यायवाली सरकार लानी है। इनका लक्ष्य लोकसभा में जरूर है पर इनका लक्ष्य 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने का है। हम यहां फ्रंट फुट पर खेलेंगे, बैक फुट पर नहीं खेलने वाले हैं। जब तक यहां कांग्रेस की विचारधारा वाली सरकार नहीं बनेगी तब तक मैं, प्रियंका और सिंधियाजी चैन से बैठने वाले नहीं हैं।’

लोगों को संबोधित करने के आखिर में राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत लखनऊ की जनता का आभार जताया। भाषण के आखिर में राहुल गांधी ने एकबार फिर चौकीदार चोर है के नारे लगवाए। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने पैरलल निगोशिएशन किया। नरेंद्र मोदीजी ने भ्रष्टाचार का जो क्लॉज था, उसे मिटाया और अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया।’

बता दें कि राहुल गांधी के इस बयान के सियासी मायने भी निकाले जाने लगे हैं। दरअसल, राहुल गांधी कहीं न कहीं स्पष्ट रूप से संकेत दे रहे हैं कि जिस यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बीएसपी सुप्रीमो मायावती से मिल बैठे हैं, वहां पर उनके सामने बीजेपी के अलावा कांग्रेस भी एक मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में दिखने वाली है। यूपी में कांग्रेस पार्टी बीजेपी, एसपी, बीएसपी के मुकाबले खुद को भी राजनीतिक मैदान में एक मजबूत विकल्प के रूप में पेश करने की तैयारी कर रही है।

 

 


 301 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *