श्री श्री रविशंकर जी की 60 वीं जयंति पर तेनुघाट बिरसा चौक पर पीएचईडी के एसडीओ नीलम कुमार ने एक पनशाला लगाकर लोगों की प्यास बुझाई। कुमार ने बताया कि वे श्री श्री रविशंकर जी से वर्ष 1995 से जुड़े हैं। तभी वे प्रत्येक वर्ष उनकी जयंती पर एक पनशाला खोलकर लोगों को शरबत एवं पानी पिलाते हैं।
484 total views, 1 views today