आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अपने करियर में पहली बार नंबर एक के पायदान पर पहुंचे हैं। आईसीसी ने मंगलवार को चैंपयिंस ट्रोफी 2017 के लीग मैच खत्म होने के बाद यह रैंकिंग जारी की है।
चैंपियंस ट्रोफी की शुरुआत में कोहली टॉप पर काबिज साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स से 22 और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वॉर्नर से 19 अंक पीछे थे। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ 81 नॉट आउट और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 76 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद वह उन दोनों से आगे निकल गए हैं।
कोहली इस समय वॉर्नर से केवल एक अंक आगे हैं। वॉर्नर जनवरी में केवल चार दिन टॉप पर रहे थे। बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल मुकाबले में कोहली इस अंतर को बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का भी आईसीसी टूर्नमेंट्स में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने पांच पायदान की छलांग के साथ टॉप 10 में वापसी की है।
358 total views, 1 views today