मुंबई/ लंदन। टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की 14 सदस्यीय क्रिकेट टीम इंग्लैड (यू के) में तहलका मचा रही है। टीएमएच के डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों की इस टीम ने अब तक तीन मैच खेले इनमें दो मैच में जीत हासिल करने के साथ-साथ मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता है। खेले गए मैचों में लंदन के दो क्लब और सेंट थोमस हॉस्पिटल की क्रिकेट टीम का समावेश है।
टेलीफोन द्वारा संकलित समाचार के अनुसार लंदन के लूटोनियन क्रिकेट क्लब में अब तक खेले गए तीन मैचों में से टीएमएच की टीम ने दो को जीत लिया है। इनमें पहले मैच में मैन ऑफ द मैच शैलेष रतीलाल सोलंकी रहे, जबकि दूसरे मैच में डॉ. उमेश मुर्गेंद्र शेट्टी ने अपनी शानदार पारी खेलते हुए 76 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। दूसरे मैच में डॉ. उमेश शेट्टी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इसी तरह लंदन के लूटोनियन क्रिकेट क्लब के पिच पर टीएमएच के रघुनाथ र्शिवलकर ने पहले ओवर में सेंट थोमस हॉस्पिटल के दो विकेट चटका कर अन्य खिलाड़ियों में दहशत फैला दी।
बता दें की टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की क्रिकेट टीम यूनाईटेड किंगडम (लंदन) की सरजमीं पर अपना जलवा दिखा रही है। डॉ. शैलेष विनायक की कप्तानी में 8 से 16 जुलाई 2017 तक विभिन्न क्लब और अस्पताल की टीमों से क्रिकेट मैच खेल रही है। टीएमएच के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हुमायु जाफरी इस टीम के मैनेजर हैं।
इसके अलावा डॉ शैलेष विनायक, डॉ लास्कर सिद्धार्थ, डॉ चौकर देवेंद्र अरविंद, डॉ गुप्ता हर्ष करन, डॉ उमेश महंत शेट्टी, डॉ के डी राजमणिकम, डॉ अनम जय रशमी, मकवाना मोहनलाल, वलोडरा दशरथ कालूभाई, सुभाष सरमालकर शामिल है। रघुनाथ सिरवालकर के अनुसार आज भी टीएमएच के खिलाड़ियों के भिड़ंत लंदन के स्थानीय क्लब के साथ होने वाली है।
449 total views, 1 views today