साभार। श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे क्रिकेट मैच में भारतीय टीम लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी है। क्रिकेट प्रेमियों की नजरें महेंद्र सिंह धोनी पर लगी हैं जो इस प्रारूप में 300वां मैच खेल रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया अपने पूर्व कप्तान को जीत का तोहफा देना चाहेगी।
वनडे क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक धोनी से अधिक वनडे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (463), राहुल द्रविड़ (344), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (311) और युवराज सिंह (304) ने खेले हैं। ऐसे में टीम इंडिया अपने पूर्व कप्तान को जीत का तोहफा देना चाहेगी। वनडे क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक धोनी से अधिक वनडे सिर्फ सचिन तेंदुलकर ( 463), राहुल द्रविड़ (344) , मोहम्मद अजहरुद्दीन (334) , सौरव गांगुली (311) और युवराज सिंह (304) ने खेले हैं।
भारत सीरीज में 3-0 से आगे है टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया है। 30 ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट खोकर 230 रन है। शिखर धवन (4 रन,) और विराट कोहली (131) आउट होने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा 90 और हार्दिक पंड्या एक रन बनाकर क्रीज पर हैं।
शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने भारतीय पारी की शुरुआत की। लसित मलिंगा के पहले ओवर में धवन (4 रन, छह गेंद) ने चौका लगाया लेकिन दूसरे ही ओवर में उन्हें आउट होना पड़ा। विश्व फर्नांडो की गेंद पर उनका कैच पुष्पकुमार ने लपका. पारी के चौथे ओवर में विराट कोहली ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए फर्नांडो को लगातार तीन गेंदों पर चौके जमाए। पांच ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट खोकर 29 रन था। पारी के छठे ओवर में फर्नांडो फिर कोहली के गुस्से का शिकार बने।
उन्होंने इस ओवर में दो चौके लगाए। ओवर में 10 रन बने। 10 ओवर पूरे होने तक टीम इंडिया का स्कोर 67 रन पहुंच चुका था। विराट कोहली ने जल्द ही अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके 50 रन 38 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से पूरे हुए। भारत के 100 रन 14वें ओवर में पूरे हुए। इसके बाद रोहित शर्मा ने भी अपना 33वां अर्धशतक पूरा किया। पहला विकेट जल्दी झटकने के बावजूद श्रीलंका टीम इस समय विकेट के लिए संघर्ष करती नजर आ रही थी। दोनों बल्लेबाजों के बीच 150 रन की साझेदारी 118 गेंदों पर पूरी हुई।
विराट कोहली ने सिरीवर्धना का शतक जमाते हुए शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 76 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और एक छक्का लगाया। भारत के 200 रन 26वें ओवर में पूरे हुए। जल्द ही दोनों बल्लेबाजों ने 200 रन की साझेदारी पूरी की। टीम इंडिया का दूसरा विकेट कप्तान कोहली (131 रन, 96 गेंद, 17 चौके, दो छक्के) के रूप में गिरा जिन्हें मलिंगा ने बाउंड्री पर मुनावीरा से कैच कराया।
टीम इंडिया ने मैच में केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल की टीम से बाहर रखा है। इनकी जगह पर मनीष पांडे, शारदुल ठाकुर और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। केदार जाधव को पहले वनडे में बैटिंग का मौका नहीं मिला था जबकि अगले दोनों वनडे में वे खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे।
दूसरी ओर श्रीलंका के लिये अपनी सर्वश्रेष्ठ अंतिम एकादश उतार पाना मुश्किल हो गया है। सनत जयसूर्या की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने इस्तीफा दे दिया है जिसे श्रीलंका क्रिकेट ने स्वीकार भी कर लिया। वे इस सीरीज के अंत तक पद पर बने रहेंगे।
दिनेश चंदीमल पिछले वनडे में अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं कार्यवाहक कप्तान चामरा कपुगेदरा भी कमर की चोट के कारण आगे नहीं खेल सकेंगे। लसित मलिंगा चौथे वनडे में कमान संभालेंगे जबकि निलंबित कप्तान उपुल थरंगा पांचवें वनडे और छह सितंबर को होने वाले टी20 मैच में कप्तानी करेंगे।
326 total views, 2 views today