2019 तक संभालेंगे जिम्मेदारी
बीसीसीआई ने भारतीय टीम के नए कोच का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली के चहेते रवि शास्त्री को कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चैंपियंस ट्रोफी के बाद अनिल कुंबले ने अचानक इस्तीफा दे दिया। इसके बाद यह तय माना जा रहा था कि रवि शास्त्री को ही मुख्य कोच नियुक्त किया जाएगा। शास्त्री इससे पहले भी 2014 से 2016 तक भारतीय टीम के डायरेक्टर रहे हैं।
सीएसी ने सोमवार को पांच लोगों के इंटरव्यू लिए थे। इन पांच लोगों में रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, रिचर्ड पायबस, लालचंद राजपूत और टॉम मूडी शामिल हैं। लेकिन सीएसी ने कप्तान विराट कोहली के चहेते शास्त्री के नाम पर मुहर लगा दी।
गांगुली ने सोमवार को कोच पद के लिए इंटरव्यू लेने के बाद कहा था कि हमने फैसला किया है कि हम कुछ समय के लिए कोच पद के नाम की घोषणा को रोकेंगे। हमें इसके लिए कुछ और दिनों की जरूरत है और साथ ही हम कुछ संबंधित लोगों से बात करना चाहते हैं। इसके बाद हम अंतिम फैसला लेते हुए कोच के नाम का ऐलान करेंगे।
हम इस समय किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं। लेकिन सर्वोच्च अदालत द्वारा बीसीसीआइ का कामकाज देखने के लिए बनाई गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बोर्ड से कहा था कि राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच का चुनाव आज ही (मंगलवार) किया जाए। लिहाजा बीसीसीआई ने रवि शास्त्री के नाम पर मुहर लगा दी।
309 total views, 1 views today