मुंबई। हर साल कि तरह इस वर्ष भी कुर्ला पूर्व नेहरू नगर स्थित छात्रपति शिवाजी क्रीडा मैदान में नेहरूनगर नगर स्पोर्ट्स अकाडमी द्वारा समर फुटबॉल कैंप का आयोजन किया गया। अंडर 15 के लगभग 110 खिलाड़ियों को करीब आठ कोचों की मदद से 20 दिनों तक लगातार प्रशिक्षित किया गया। इनमें टॉप स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों को नेहरूनगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्यों द्वारा ट्रॉफी, प्रशस्तिपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए नेहरूनगर नगर स्पोर्ट्स अकाडमी द्वारा करीब तीन वर्षों से समर फुटबॉल कैंप का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीयगान से शुरू हुए फुटबॉल के इस समर कैंप में 4 से 15 वर्ष आयु के लड़के व लड़कियों ने हिस्सा लिया।
यहां बच्चों को प्रशिक्षित करने वाले कोचों में भारत की तरफ से अंडर 19 फुटबॉल खेल चुके आशीष शर्मा के अलावा योगेश गवली, अफजल हुसैन, रोहित शर्मा और जितेश शर्मा आदि शामिल थे। वहीं इस बार के समर कैंप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अंडर 15 के खिलाड़ियों में रिया, मैथली, तौफीक रफीक, अथर्वा पवार, अर्नव जाधव और अदवेत सावंत आदि शामिल हैं।
इन खिलाड़ियों को नेहरूनगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी संजय काले व एपीआई अमोल कदम और नगरसेवक सुशम सावंत के हाथों ट्रॉफी, प्रशस्तिपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों को सम्मान देने वालों में अन्य गणमान्य मौजूद थे। वहीं आयोजकों अध्यक्ष संजय जाधव, भगवान, इमरान खान, अमजद शेख, हरी प्रसाद आदि शामिल हैं।
444 total views, 1 views today