‘राज्यस्तरीय स्कूल कबड्डी कम्पटीशन’

संवाददाता/ मुंबई। क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय, महाराष्ट्र राज्य, पुणे के अंतर्गत जिल्हा क्रीड़ा परिषद व जिल्हा अधिकारी कार्यालय, मुंबई उपनगर तथा चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाईस्कूल (Children welfare centre high school), वर्सोवा, मुंबई के संयुक्तरूप से दो दिवसीय 17 वर्ष से कम उम्र के लड़के और लड़कियों के लिए ‘राज्यस्तरीय स्कूल कबड्डी स्पर्धा 2019 -2020’ का भव्य आयोजन चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल ग्राउंड, यारी रोड, अँधेरी (वेस्ट) मुंबई किया गया था,जोकि सफलतापूर्वक बड़े शानदार तरीके से शनिवार 2 नवंबर 2019 को सम्पन्न हुआ।

जिसमें लड़कों के ग्रुप का फाइनल मुकाबला कोल्हापुर और मुंबई के बीच हुआ, जिसमें कोल्हापुर जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और लड़कियों के ग्रुप में फाइनल मुकाबला पुणे और अमरावती के बीच हुआ, जिसमें पुणे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाडी रिशांक देवाडीगा, मुंबई उपनगर कबड्डी संघटना अध्यक्ष अमोल कीर्तिकर, जिल्हा क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती सुवर्णा बारटक्के, चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय कौल, एक्टिविटी चेयरमैन प्रशांत काशिद, मंगल पांड़े, पोपटराव पाटिल, पी के जोशी इत्यादि कबड्डी से जुड़े लोगों ने कार्यक्रम की शोभा बढाई और विजेता टीम को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

एक बड़े भव्य और शानदार तरीके से कबड्डी स्पर्धा को आयोजित करने के लिए सभी लोगों ने चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाईस्कूल व प्रिंसिपल अजय कौल बहुत बधाई दी।पूरी स्पर्धा में से लड़के और लड़कियों के ग्रुप से 25 -25 लोगों को चुना गया,जिन्हे पुणे में एक कैम्प में ट्रेनिग दी जाएगी और उसके बाद दोनों ग्रुप से 12-12 लोगों को सलेक्ट करके महाराष्ट्र टीम के तौर पर खेलने के लिए भेजा जाएगा। कार्यक्रम के अंत में अजय कौल ने सभी लोगों को बधाई दी और सभी लोगों को धन्यवाद दिया।

 2,538 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *