मुंबई। नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप (National Taekwondo championship) के मुकाबले में चेंबूर के सेंट अन्थोनी गर्ल्स हाई स्कूल (St. Anthony Girls High School, Chembur) की जान्हवी किशोर माघाडे ने ब्रॉउन्स मैडल जीत है। 15 से 18 अप्रैल तक औरंगाबाद के बैडमिंटन हॉल डिविजनल काम्प्लेक्स में संपन्न हुए 12 वें नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2019 में करीब डेढ़ हजार से अधिक खिलाडियों ने हिस्सा लिया था। इनमे मुंबई से पांच धावकों में से जान्हवी ने जूनियर गर्ल्स कॉम्पिटिशन यह खिताब अपने नाम कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार 12वें नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2019 के दिलचस्प मुकाबले में युवक और युवतियों को वजन और ऐज ग्रुप में बंटा गया था। इनमे अंडर 17 में जान्हवी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए ब्रॉउन्स मैडल को अपने पाले में करने में सफल रही। जान्हवी किशोर माघाडे चेंबूर के सेंट अन्थोनी गर्ल्स हाई स्कूल में दसवीं की छात्रा है।
हालांकि उनके साथ इस चैंपियनशिप में चार अन्य लड़कियों ने हिस्सा लिया। जानवी ने एक सवाल के जवाब में बताया इस मेडल्स को जीतने का श्रेय हमारे कोच मनीर सिंग जिंझोरकर और स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मोनिका रिबेलो को जाता है। क्योंकि उन्होंने मुझे ताइक्वांडो खेलने के लिए प्रेरित किया और झिंझोरकर सर ने मुझे इस योग्य बनाया कि आज मैं नेशनल ताइक्वांडो में बेहतर प्रदर्शन कर ब्रॉउन्स मैडल जीत सकी। वहीं स्कूल के कोच मुनीर सिंग झिंझोरकर ने कहा कि यह सब स्कूल कि प्रिंसिपल की देन है। उन्होंने दावा किया कि अगले खेलो में जानवी गोल्ड मेडल जीतेगी।
944 total views, 1 views today