मुंबई। रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने तीसरी बार आईपीएल जीतकर रविवार को न केवल इतिहास रचा बल्कि राइजिंग पुणे सुपरजायंट से अपनी 3 बार की हार का बदला भी लिया है। इस शानदार जीत के बाद आईपीएल की ट्रॉफी को सिद्धिविनायक मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिए ले जाया गया। बता दें कि मुंबई के इस मंदिर में हमेशा मशहूर हस्तियां पूजा के लिए पहुंचती हैं।
रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट को एक रन से हरा कर मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल दस का खिताब अपने नाम कर लिया। हालांकि इससे पहले पुणे ने इस सीजन के दोनों लीग मैचों और पहले क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई को मात दी थी। मुंबई इंडियंस की टीम इससे पहले 2013 और 2015 में भी आईपीएल चैंपियन बन चुकी है। इस सीजन की शुरुआत से ही मुंबई का प्रदर्शन अच्छा था।
433 total views, 1 views today