आइपीएल 10 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पुणे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। फाइनल में रोहित का सामना पुणे की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ से है लेकिन रोहित को ये अच्छी तरह पता है कि पुणे की टीम को संभालने का काम महेंद्र सिंह धोनी भी कर रहे हैं। ये तो साफ है कि रोहित को सिर्फ स्मिथ ही नहीं धौनी का भी सामना करना पड़ेगा।
IPL 10 शुरू होने से पहले पुणे की कप्तानी से धोनी को हटाकर स्मिथ को सौंपी गयी। लेकिन अहम मौकों पर स्मिथ खुले तौर पर धौनी से सलाह लेते दिखाई देते हैं। पुणे की टीम स्मिथ और धौनी की रणनीति से चल रही है। धोनी की रणनीति की तो दुनिया दीवानी है और वो अपने कप्तान स्मिथ का मैदान पर पूरा साथ देते हैं। तो अब ऐसे में अकेले रोहित पर कहीं धौनी और स्मिथ की रणनीति हावी ना हो जाए।
पुणे की टीम आइपीएल 10 के शुरुआत में संघर्ष कर रही थी। ऐसा लग नहीं रहा था कि ये टीम प्लेऑफ तक भी पहुंच पाएगी लेकिन इस टीम ने फाइनल में भी जगह बना ली। पहले क्वालीफायर मुकाबले में भी ये साफ तौर पर देखने को मिला कि स्मिथ धोनी का सहारा ले रहे हैं। कप्तान स्मिथ ने धोनी के अनुभव का खूब फायदा उठाया।
283 total views, 1 views today