महिला WC : मिताली राज ने रचा इतिहास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान मिताली राज ने महिला वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाकर इतिहास रच दिया है। अपने कॅरिअर के 183वें वनडे मैच में बुधवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 34 रन बनाते ही मिताली वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला बल्‍लेबाज बन गई हैं। इंग्लैंड में खेले जा रहे महिला विश्व कप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।

मिताली ने इंग्लैंड की पूर्व खिलाड़ी चार्लेस एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा। एडवर्ड्स ने 191 वनडे मैचों में 5992 रन बनाए थे। एडवर्ड्स ने जहां 180 पारियों में इतने रन बनाए थे वहीं मिताली ने उनसे 16 पारी कम यानी 164 पारियों में ही यह रेकॉर्ड तोड़ दिया।

इस प्रारूप में 6000 रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं। मिताली आईसीसी महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग चरण के मैच के दौरान 34वां रन पूरा करते ही महिला वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं। उन्हें इस मैच से पहले 6000 रन पूरे करने के लिए 41 रन की दरकार थी और विश्व रेकॉर्ड बनाने के कुछ देर बाद ही उन्होंने लेग स्पिनर क्रस्टिीन बीम्स पर छक्का जड़कर यह उपलब्धि भी हासिल कर दी।

इससे पहले मिताली ने टूर्नामेंट के दौरान लगातार सात वनडे में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। महिला क्रिकेट में सबसे अधिक वनडे अर्धशतक का रिकॉर्ड भारत की 34 वर्षीय कप्‍तान के नाम पर ही है। मिताली ने 16 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था। बल्‍लेबाजी में कौशल के कारण कई बार उन्‍हें ‘महिला क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर’ कहकर भी पुकारा जाता है।

 353 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *