रोहित के धमाल से भारत की जीत

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 208) के तीसरे दोहरे शतक के दम पर भारत ने श्रीलंका को आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले गए दूसरे वनडे इंटरनैशनल मैच 141 में रनों से हरा दिया है। भारत के 392/4 के जवाब में लंकाई टीम 251/8 रन ही बना सकी।

इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। धर्मशाला में खेले गए पहले मैच में श्रीलंका ने भारत को मात दी थी। श्री लंका की ओर से पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 111 रन बनाए। वहीं भारत की ओर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

रोहित की डबल सेंचुरी, शिखर धवन और श्रेयर अय्यर की दमदार हाफ सेंचुरीज के दम पर भारत ने 392 रनों का स्कोर बोर्ड पर खड़ा किया और श्रीलंका के लिए यह स्कोर हासिल करना कभी संभव नहीं लगा।

393 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए जरूरी था कि लंकाई टीम मजबूत शुरुआत करे। उपुल थरंगा पर बड़ी जिम्मेदारी थी। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज तेज बल्लेबाजी करने में माहिर है। पिछले मैच में भी उन्होंने 49 रनों की उपयोगी पारी खेली थी। लेकिन आज ऐसा नहीं हो पाया। जब वह 7 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब पंड्या की एक बाहर फेंकी गेंद पर लगाया गया उनका शॉट कवर्स पर खड़े दिनेश कार्तिक के हाथों में गया। गेंद थोड़ा रुककर आयी और थरंगा उस पर पूरी ताकत से प्रहार नहीं कर पाए।

इसके बाद दीमुथ गुणातिलका और लाहिरु थिरमने पर जिम्मेदारी आयी। दोनों ने अभी 15 रन जोड़कर स्कोर को 30 तक ही पहुंचाया था कि जसप्रीत बुमराह ने गुणातिलका को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच करा दिया। लेग स्टंप के बाहर फुल फेंकी गई इस गेंद का गुणातिलका फायदा नहीं उठा पाए और एक चौके की मदद से 16 रन बनाकर धोनी के हाथों लपके गए।

थिरिमने और निरोशन डिकवेला ने मिलकर लंकाई पारी को पटरी पर लाने की कोशिश की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 32 रन भी जोड़े। ऐसे समय में कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद युवा स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को थमाई। सुंदर ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और थिरिमने को बोल्ड कर दिया। यह फुल गेंद थी जिस पर थिरिमने से रिवर्स शॉट खेलने की कोशिश की पर वह यॉर्क हो गए।

एंजेलो मैथ्यूज ने हालांकि संघर्ष जारी रखा। उन्होंने 122 गेंदों पर अपने वनडे इंटरनैशनल करियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए।

जीत के साथ ही भारत ने एक और रेकार्ड अपने नाम किया है। वह वनडे में 300 रन या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में 100 के आंकड़े को छू चुकी है। उसके बाद आस्ट्रेलिया ने 96 बार 300 का आंकड़ा छुआ है। श्री लंका की तरफ से परेरा ने तीन विकेट लिए। पाथिराना ने एक विकेट लिया।

श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान प्रदीप ने 10 ओवरों में 106 रन खर्च किए। इसी के साथ उन्होंने एक अनचाहा रेकार्ड अपने नाम कर लिया है। वह वनडे इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उनसे ज्यादा रन मिक लुइस (113) और वहाब रियाज (110) ने दिए हैं।

 293 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *