अंडर 19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर भारत विश्वविजेता बन गया है। इस मैच में भारत की ओर से मनजोत कालरा (100*) ने शानदार शतक बनाया। मनजोत के अलावा इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का भी रहा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 216 रन पर ही समेट दिया। शनिवार को फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई चुनौती ध्वस्त कर सर्वाधिक चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया।
पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अविजित रही। उसने बिना कोई मैच गंवाए फाइनल तक का सफर तय किया और खिताबी मुकाबले में कंगारुओं को चारों खाने चित कर दिया। इस मैच में जीत हासिल करके भारतीय टीम ने चौथी बार वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम कर लिया है।
भारतीय टीम के विश्वविजेता बनने का सफर-
1. ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराया
2. पापुआ न्यूगिनी को 10 विकेट से हराया
3. जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया
4. क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 131 रनों से हराया
5. सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 203 रनों से हराया
6. फाइनल में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया
341 total views, 1 views today