प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। दि ईस्टर्न प्रेस एसोसिएशन का तीसरा एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट 28 मई रविवार को आरसीएफ टाउनशिप के स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में मुंबई की 8 टीमों को लिया गया है। इनमें मुंबई पुलिस की तीन इकाई, डॉक्टरों की एक टीम, रेलवे पुलिस की टीम, वकीलों की टीम और ईपीए खेलेगी। यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज चंदेलिया ने दी।
मिली जानकारी के अनुसार दि ईस्टर्न प्रेस एसोसिएशन (ईपीए) द्वारा प्रयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पुलिस, पत्रकार, वकील और डॉक्टरों की टीम को इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया है। हालांकि ईपीए का गठन करीब एक दशक पहले हुआ था। लेकिन यहां तीसरा क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है। बहरहाल इस टूर्नामेंट के जरीये एड्स जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। इसके अलावा ईपीए के सदस्यों ने रविवार की बैठक में काफी महत्वपूर्ण फैसला किया है।
रविवार का फैसला
ईपीए के तीसरे क्रिकेट टूर्नामेंट के खर्च में कटौती करते हुए सहयोगियों के अलावा निजी फंड से देश के उन शहीदों के परिवार के सदस्यों की मदद की जाएगी, जो देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। इसके अलावा राज्य में आत्महत्या कर चुके किसानों के परिवारों को मदद के तौर पर संभावित राशि मुहैया कराई जाएगी।
गौरतलब है की चेंबूर के आरसीएफ टाउनशिप के स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में पुलिस, पत्रकार, वकीलो और डॉक्टरों की टीम काफी दम-खम के साथ उतरने वाली है। इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है 28 मई को होने वाले इस टूर्नामेंट में कि 3P के साथ एक D भी जुड़ा है।
3P पुलिस, प्रेस और प्रासीक्यूटर के साथ डी यानी इस बार डॉक्टरों का दल भी शामिल हुआ है। ईपीए के सदस्यों में मनोज चंदेलिया, ताहिर बेग, पंकज गुप्ता, शिवा देवनाथ, आनंद पांडेय, तारिक खान, संतोष पांडेय, प्रशांत बढे, मुश्ताक खान, अशोक वैद्य, रंजीत गुप्ता, जितेंद्र वाघमारे, रवि निषाद, स्टीवन जॉन, सैय्यद एजाज (बबलू भाई), संतोष पांडेय सहित अन्य सदस्य हैं।
ईपीए के तीसरे एक दिवसीय टूर्नामेंट में चार चांद लगाने के लिए हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड के कई सितारे और महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से कई माननीय मंत्री इस मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। वहीं खिलाड़ियों की हौसला एफजाई के लिए मुंबई, नवी मुंबई के कई गणमान्य मौजूद रहेंगे।
333 total views, 1 views today