मोहाली। दिल्ली डेयरडेविल्स को उनके ही घर में किंग्स XI पंजाब ने 10 विकेट से हराया है। किंग्स XI पंजाब की टीम ने डेयरडेविल्स को महज 67 रन पर ही ऑल आउट कर दिया। पंजाब की टीम से मार्टिन गप्टिल और हाशिम अमला ने बिना विकेट गंवाए 68 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। गप्टिल ने 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 27 बॉल पर अर्ध शतक लगाया। जबकि हाशिम अमला ने नाबाद 16 रन बनाये। पंजाब की जीत में तेज गेंदबाज संदीप शर्मा का अहम योगदान रहा। उन्होंने 4 ओवर में महज 20 रन देकर 4 विकेट लिए। संदीप शर्मा को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
संदीप की घातक गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली की टीम महज 67 रन पर ही सिमट गई। 68 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 7.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। किंग्स XI पंजाब इस जीत के साथ अब 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गई है। जबकि दिल्ली की टीम सबसे निचले पायदान पर काबिज है।
टॉस हारने के बाद बैटिंग करने आई दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत बहुत खराब रही। पहले ओवर में ही संदीप शर्मा ने सैम बिलिंग्स को 0 रन पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट करा दिया। तीसरे ओवर की अंतिम बॉल पर संजू सैमसन भी 5 रन बनाकर वापस पविलियन लौट गए। कप्तान जहीर खान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खेल पाए। जहीर की जगह करुण नायर ने टीम की कमान संभाली। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को करुण से उम्मीद थी कि वह 5 मैचों में हार चुकी दिल्ली की किस्मत बदलेंगे, लेकिन दिल्ली ऐसा नहीं कर पाई। दिल्ली के सिर्फ 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए।
383 total views, 1 views today