जडेजा बने टॉप ऑलराउंडर

भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को हटाकर आईसीसी में ऑलराउंडरों की सूची में टॉप पर अपनी जगह बना ली है। गेंदबाजों की सूची में अपना नंबर एक स्थान इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने बरकरार रखा है। जडेजा के अभी ऑलराउंडरों की सूची में 438 अंक हैं जबकि शाकिब के 431 अंक हैं।

श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले चेतेश्वर पुजारा (888 अंक) बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान आगे बढ़े हैं और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली (813 अंक) पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। स्टीव स्मिथ और जो रुट अब भी बल्लेबाजों की सूची में पहले और दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। अंजिक्य रहाणे (776 अंक) को शतक लगाने का फायदा मिला है और वह 5 पायदान चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गये हैं। सलामी बल्लेबाज के एल राहुल 737 अंक के साथ 11वें स्थान पर हैं।

संयोग से जडेजा जिस मैच में अच्छे प्रदर्शन के जरिये ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर पहुंचे उसमें आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिये उन पर एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगाया गया है। कोलंबो में हाल में समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 53 रन से जीत दर्ज की थी। जडेजा ने नाबाद 70 रन बनाने के अलावा 7 विकेट भी लिये। उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किये थे।

जडेजा बल्लेबाजों की सूची में 9 पायदान उपर 51वें स्थान पर हैं जबकि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 4 पायदान उपर 44वें स्थान पर पहुंच गये हैं जो कि उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। गेंदबाजों की सूची में रविचंद्रन अश्विन (842 अंक) 1 पायदान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं जबकि जडेजा से 1 पायदान नीचे जिमी एंडरसन दूसरे स्थान पर हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 20वें और उमेश यादव 22वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के दम पर बल्लेबाजों की सूची में 21वें, गेंदबाजों की सूची में 18वें और आलराउंडरों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं। वह 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 250 रन और 25 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल के साथ श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

 489 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *