क्रिकेट टूर्नामेंट के उप विजेता बना अंजुमन इस्लाम
प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। क्रिसमस के पावन अवसर पर चिल्ड्रेन्स आधार फाउंडेशन द्वारा छट्ठा चिल्ड्रेन्स महोत्सव काफी धुम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मानखुर्द के चिल्ड्रेन्स एंड सोसायटी के मैदान में छट्ठा क्रिकेट ट्रॉफी का शानदार मुकाबला भी हुआ। इसके फाइनल मुकाबले में मेजबान चेंबूर के चिल्ड्रेन्स एंड सोसायटी के गेंदबाज और बल्लेबाजों ने अंजुमन इस्लाम को हराकर सील्ड पर कब्जा कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार क्रिसमस के अवसर पर चिल्ड्रेन्स आधार फाउंडेशन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंबई कि विभिन्न दस संस्थाओं कि टीमों ने हिस्सा लिया। बताया जाता है कि हाल ही में मानखुर्द स्थित चिल्ड्रेन्स एंड सोसायटी के रूपेश बोराडे इंग्लैंड से क्रिकेट का प्रशिक्षण लेकर लौटे हैं।
बोराडे की धुआंधार बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी की बदौलत उनकी टीम ने फाइनल मुकाबले में अंजुमन इस्लाम को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस टूर्नामेंट में बोराडे मैन ऑफ दी सीरीज रहे वहीं दूसरे वर्ष तरुण सदन के गेंदबाज दुलाल शेख को सबसे अच्छे गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया।
आफ्टर केयर के अक्षय को सबसे बेहतरीन बल्लेबाज तथा सबसे अच्छे फील्डिंग के लिए अंजुमन इस्लाम के समद को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में आए सभी टीमो के खिलाड़ियो को नवाजा गया।
332 total views, 1 views today