CT2017: फाइनल पर 2000 करोड़ का सट्टा

रविवार को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो वहीं सट्टेबाजों को भी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। भारत में तो सट्टेबाजी के गैरकानूनी होने के चलते इसकी असली रकम का अनुमान लगाना मुश्किल होता है। लेकिन, इंग्लैंड में ऑन लाइन सट्टेबाजी को कानून की हरी झंडी मिली हुई है। अनुमान है कि इंग्लैंड में इस महामुकाबले पर करीब 2000 करोड़ का सट्टा लगने वाला है।

रविवार को ओवल में होने वाले इस महामुकाबले के लिए इंग्लैंड की बेटिंग साइट्स ने भी कमर कस ली है और दोनों टीमों के भाव भी तय हो गए हैं। भारत की मजबूत बल्लेबाजी और इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सट्टेबाजी के बाजार में भी टीम इंडिया ही फेवरिट नजर आ रही है। हालांकि पाकिस्तान को भारत से ज्यादा कम भाव नहीं मिल रहा है।

रिटेन के ऑनलाइन सट्टेबाजी की साइट बेटफेयर के मुताबिक भारत को 1.44 का भाव मिला है। जबकि पाकिस्तान को 2.87 का यानी अगर टीम इंडिया की जीत पर कोई 100 रुपए लगाता है तो उसे 144 रुपए मिलेंगे। जबकि पाकिस्तान की जीत पर 100 रुपए लगाने पर 287 रूपए हासिल होंगे। जाहिर है सट्टेबाजी के मार्केट में भी भारत का ही भाव ऊपर है.

इतना ही नहीं फाइनल में मैन ऑफ द मैच के अवार्ड के लिए विराट कोहली सट्टेबाजों की पहली पसंद बने हुए है। कोहली के मैन ऑफ द मैच बनने पर यह साइट 8.5 का भाव दे रही है। जबकि रोहित और शिखर धवन के लिए 9 का भाव है। यानी अगर विराट मैन ऑफ द मैच बनते हैं तो उन पर 100 रुपए लगाने वाले को 850 रुपए मिलेंगे और रोहित या शिखर के मैन ऑफ द मैच बनने पर 100 रुपए लगाने वाले को 900 रुपए मिलेंगे।

 454 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *