प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। चेंबूर विधायक प्रकाश फातर्पेकर और वार्ड क्रमांक 155 के नगरसेवक चंद्रकांत शेट्टे ने वाशीनाका स्थित पटेल नगर (Patel Nagar), मुकुंदनगर (Mukund Nagar) और माहुल गांव (Mahul Gaon) का दौरा किया व मौजूदा विकास कार्यो की समीक्षा की। इस दौरे में शिवसेना विधायक व नगरसेवक ने मुकुंद नगर की इमारतों का मेंटेनेंस करा रहे ठेकेदार को फटकार लगाई व गैर जिम्मेदाराना तरीके से चल रहे कार्यो को बंद कराया। वहीं माहुल (Mahul) में चल रहे हिंदू शमशान भूमि के नुतनीकरण की सराहना की, व पटेल नगर मस्जिद में पानी मुहैया कराने के लिए बोरिंग कराने का आश्वासन दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना विधायक प्रकाश फातर्पेकर और शिवसेना के नगरसेवक चंद्रकांत शेट्टे ने वाशीनाका (Vashinak) परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो का जायजा लिया व पटेल नगर मस्जिद परिसर में पोवर ब्लॉक लगवाने के साथ -साथ यहां बोरिंग कराने का उदघाटन नारियल फोड़ कर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय नागरीक मौजूद थे।
गौरतलब है कि मुकुंदनगर स्थित म्हाडा कालोनी में इमारतों के रख रखाव व बड़े गटरों की सफाई का काम भी जोरो पर चल रहा है। लेकिन इन इमारतों की मरम्मति करने वाले ठेका कंपनी द्वारा ठोस कार्य नहीं करने के कारण विधायक ने उक्त कार्यो को बंद कराते हुए ठेकेदार को फटकार लगाई।
चूंकि मुकुंद नगर के इमारतों की मरम्मति का काम विधायक निधि से काराया जा रहा है, जो कि संतोषजनक नहीं है। इसके बाद नगरसेवक एवं विधायक दल -बल के साथ माहूल गांव स्थित हिंदू शमसान भूमि का जायजा लिया। नगरसेवक शेट्टे ने बताया कि शमसान भूमि का नुतनीकरण संतोष जनक है। इसके अलावा स्थानीय नागरीकों की विभिन्न समस्याओं को सुनने के बाद शिवसेना विधायक एवं नगरसेवक ने अश्वासन दिया कि जनहित के कोर्यो को प्रथमिकता दी जाएगी।
451 total views, 1 views today