साभार/ श्रीनगर। कश्मीर में आतंवादियों ने फिर से बड़ा हमला किया है। पहले सीजफायर में शहीद हुए दो जवानों के शवों के साथ पाकिस्तानी सेना ने बर्बरता की। वहीं, आतंकियों ने कुलगाम में एक कैश वैन पर हमला कर दिया। इस हमले में पांच पुलिसकर्मियों सहित जेएंडके बैंक के दो कर्मचारी भी मारे गए।
ख़बरों के अनुसार, आतंकियों ने कैश वैन के साथ पुलिसवालों के हथियार भी लूट लिए। डीआईजी एस. पी. पाणि ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों और बैंक अधिकारियों को वैन से बाहर खींचकर उन्हें मार दिया। हाल के दिनों में आतंकी हथियारों को लूटने के लिए लगातार ऐसे हमले कर रहे हैं।
390 total views, 1 views today