अब बिहार में RJD, गोवा में कांग्रेस ठोकेगी दावा

साभार/ पटना। कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम में सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई भारतीय जनता पार्टी को राज्यपाल द्वारा सरकार बनाने की अनुमति मिलने पर विवाद खड़ा हो गया है। कर्नाटक में जहां एकसाथ आईं कांग्रेस और जेडी(एस) इसका विरोध कर रही हैं वहीं अब मामला बिहार और गोवा तक जा पहुंचा है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अब विधानसभा में सबसे बड़े दल के रूप में अपने विधायकों की परेड करवाएंगे। इसी तरह गोवा में सबसे बड़े दल के रूप में कांग्रेस दावा पेश करने राज्यपाल के पास जाएगी।

तेजस्वी ने बिहार में भी कर्नाटक की सियासी हलचल की तर्ज पर विधायकों की परेड कराने और धरना देने का फैसला किया है। तेजस्वी ने कहा, ‘हम कर्नाटक में लोकतंत्र की हत्या के विरोध में शुक्रवार को एक दिन के धरने पर बैठेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हमने बिहार के राज्यपाल से बिहार में राज्य सरकार के मुद्दे पर विचार करने को कहा है। कर्नाटक में राज्यपाल ने सबसे बड़े दल को सरकार बनाने के लिए बुलाया जो बिहार में आरजेडी है।’

तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘अगर कर्नाटक के राज्यपाल कांग्रेस और जेडी(एस) गठबंधन के पास जरूरत के मुताबिक नंबर होने के बावजूद अगर सिंगल लार्जेस्ट पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं तो हम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि बिहार में बनी सरकार को बर्खास्त करें और राज्यपाल बिहार की सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए बुलाएं।’

तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र को खत्म कर दिया है और विधायकों की खरीद को बढ़ावा दे रही है। तेजस्वी ने लिखा, ‘बीजेपी कर्नाटक में हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा दे रही है और ये लोकतंत्र में एक खतरनाक परिपाटी स्थापित कर रहे हैं। हर मामले में चित भी इनकी और पट भी इनकी। हेड भी इनका और टेल भी इनका।’ तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘गजब है इन्होंने लोकतंत्र ही गायब कर दिया है। लोकतंत्र का मजाक बना दिया है।’

तेजस्वी ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए कहा, ‘बीजेपी बहुमत कैसे साबित करेगी? अमित शाह के पास इसका एक ही फॉर्म्यूला है, हॉर्स ट्रेडिंग या फिर बाकी दल के विधायकों के पीछे सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों को लगा देना।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आज हम खड़े नहीं हुए तो जैसे पहले यह बिहार में हुआ, आज कर्नाटक में हो रहा है, इसी तरह राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी होगा।’

तेजस्वी ने कहा, ‘पार्टी ने निर्णय लिया है कि शुक्रवार दोपहर एक बजे हम राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और उनसे मांग करेंगे कि कर्नाटक की तरह बिहार में भी वर्तमान सरकार निलंबित कर सबसे बड़े दल आरजेडी को सरकार बनाने के लिए बुलाया जाए।’ उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए हमें धरने पर बैठना पड़े तब भी हम पीछे नहीं हटेंगे। बीजेपी का माइंडसेट संविधान को बदलने का है।’

कर्नाटक में उपजे गतिरोध के बाद गोवा में भी कांग्रेस अपने विधायकों की परेड करवाने वाली है। कांग्रेस का कहना है कि गोवा में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भी कांग्रेस की जगह बीजेपी को सरकार बनाने का मौका दिया गया और अब कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनवाने के लिए इसका उल्टा किया जा रहा है। कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने का समय भी मांगा है।

गोवा में कांग्रेस नेता यतीश नाइक ने कहा, ‘2017 में हमने 17 सीटें जीतीं और राज्य मे सबसे बड़ा दल हैं लेकिन सरकार ने 13 सीटें जीतने वाली बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता दिया। कर्नाटक में राज्यपाल ने सबसे बड़े दल बीजेपी को सरकार बनाने के लिए बुलाया है इसलिए हम यहां भी राज्यपास से कांग्रेस को बुलाने की अपील करेंगे।

बता दें, गोवा में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिलने के बावजूद बीजेपी बाकी दलों के साथ साठ-गांठ कर सरकार बनाने में सफल रही थी। गोवा के राज्यपाल ने भी कांग्रेस के बजाय बाकी दलों के विधायकों के साथ आई बीजेपी को सरकार बनाने का मौका दिया था। अब कांग्रेस वहां पर भी कर्नाटक की तर्ज पर दावा पेश करने जा रही है।

 353 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *