संवाददाता/ मुंबई। गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर वाशीनाका के मुकुंदनगर स्थित पोर्णिमा बुद्ध विहार (Purnima Buddha Vihar, Mukund Nagar, Vashinaka) में वार्ड क्रमांक 155 के नगरसेवक श्रीकांत शेट्ये ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर नीलकंठ स्वदय, संजय जाधव, पंढरी सुवसे, अशोक पाखरे और माने आदि मौजूद थे।
437 total views, 1 views today