मुंबई। बॉलीवुड के पहले शोमैन राज कपूर के आरके स्टुडियो को जमींदोज कर दिया गया है। चेंबूर स्थित इस 71 साल पुराने स्टुडियो को रियल स्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीद लिया है। खबर है कि यहां जल्द ही आधुनिक लग्जरी अपार्टमेंट तथा लग्जरी खुदरा कारोबार क्षेत्र का काम शुरू होगा। साल 1948 में एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज कपूर ने इसका निर्माण किया था। पिछले साल अगस्त में कपूर खानदान ने इस स्टुडियो को बेचने का फैसला किया था। उनके मुताबिक 2.2 एकड़ में फैले इस प्रॉपर्टी की मेंटेनेंस कॉस्ट बहुत ज्यादा हो गई थी। साल 2017 में स्टुडियो में आग लगने के बाद इसकी हालत ख़राब हो गई थी।
इस स्टुडियो का अस्तित्व खत्म हो जाने पर बॉलीवुड से जुडी हस्तियों ने दुःख प्रकट किया है। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कहा कि मेरा इस स्टुडियो से कोई व्यक्तिगत जुड़ाव नहीं है, लेकिन इस बात से मेरा दिल टूट गया है। निर्देशक निखिल आडवाणी ने कहा कि यह स्टुडियो मूवी लेजेंड का हेडक्वार्टर रहा। राज कपूर फिल्म प्रोडक्शन कंपनी, आरके फिल्म्स और बहुत सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में यहीं शूट की गई थीं। राज कपूर के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम करने वाले अनीस बज्मी ने कहा कि इस स्टुडियो के साथ उनकी कई सुनहरी यादें जुड़ी हुई हैं। उन्हें यह सुन कर बहुत दुख हुआ है।
आरके स्टुडियो में ‘मेरा नाम जोकर, सत्यम शिवम सुंदरम, आग, बरसात, आवारा, बूट पॉलिश, जागते रहो, श्री 420, जिस देश में गंगा बहती है, मेरा नाम जोकर, बॉबी, सत्यम शिवम सुंदरम, प्रेम रोग, राम तेरी गंगा मैली, कल आज और कल समेत कई हिट फिल्मों की शूटिंग हुई थी।
347 total views, 2 views today