साभार/ नई दिल्ली। देश की पहली प्राइवेट यात्री ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas express) का विरोध तेज हो गया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तेजस जैसे ही आयी रेलकर्मचारियों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। निजीकरण के विरोध में रेलकर्मी पोस्टर-बैनर लेकर नारेबाजी करने लगे। उधर, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर भी रेलवे के कर्मचारियों जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इसे करीब पांच से सात मिनट तक रोके रखा। कर्मचारी ट्रैक पर आ गए और नारेबाजी करने लगे।
बता दें कि शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेजस एक्सप्रेस को लखनऊ रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन लखनऊ से दिल्ली के बीच चलेगी। तेजस शुक्रवार सुबह 9.30 बजे लखनऊ रेलवे स्टेशन से चलकर 10 बजकर 40 मिनट पर कानपुर पहुंची। जबकि दोपहर तीन बजकर तीन मिनट पर यह गाजियाबाद पहुंची।
इसके बाद यह शाम को शाम चार बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची। छह अक्टूबर से यह ट्रेन रोजाना यात्रियों के लिए चलेगी। मंगलवार को छोड़कर तेजस लखनऊ से सुबह 6.10 बजे से दिल्ली के लिए रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 4 बजकर 9 मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना होगी।
539 total views, 2 views today