नवी मुंबई। रेलवे और आईआरसीटीसी के तमाम दावों के बावजूद ट्रेनों में ऑन बोर्ड फूड की क्वालिटी में कोई खास बदलाव होता नहीं दिख रहा है। भले ही यात्रियों की सुविधा के तमाम दावे रेल अधिकारियों की ओर से किए जा रहे हों, लेकिन अकसर ट्रेनों में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को तमाम मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं।
ऐसा ही एक मामला गुरुवार को मुंबई रूट पर चलने वाली वीआईपी ट्रेन दूरंतो एक्सप्रेस में भी सामने आया, जहां इंडियन रेलवे केटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के परोसे भोजन को खाने के बाद एक मरीज की तबियत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि रेलवे के खाने में कॉकरोच निकलने के बाद यात्रियों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की थी।
मिली जानकारी के अनुसार, नवीं मुंबई के निवासी मुकेश गर्ग गुरुवार को जयपुर मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। गर्ग ने आईआरसीटीसी अधिकारियों के पास दी अपनी शिकायत में कहा है कि रेलवे की ओर से दिए खाने के बाद उन्हें लूज मोशन और उल्टियां हुई थीं। गर्ग का कहना है कि उल्टी करते वक्त उन्होंने सिंक में एक कॉकरोच देखा जो खाने में मौजूद था। इसके बाद उन्होंने वडोदरा रेलवे स्टेशन पर चिकित्सकीय सहायता ली और तबियत सुधरने के बाद आईआरसीटीसी को इससे अवगत कराया।
हालांकि, गर्ग के दावों पर आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और घटना के तथ्यों का भी पता लगाया जा रहा है। वहीं एक अन्य प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में रेलवे द्वारा जांच कराई जा रही है और खाना सप्लाइ करने वाले कैटरर से जवाब मांगा गया है। इस जवाब के मिलने के बाद ही किसी भी प्रकार का ऐक्शन लिया जाएगा।
505 total views, 1 views today