साभार/ नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में अनुच्छेद 370 (Article 370) हटने के बाद घाटी की स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर (Srinagar) पहुंचा। जिसे जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एयरपोर्ट से बाहर आने की अनुमति नहीं दी और उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ा। राहुल गांधी के श्रीनगर दौरे को लेकर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि उन्हें यहां आने की जरूरत नहीं थी, उन्हें संसद में बोलना चाहिए था। वहीं दिल्ली लौटने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं है।
राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले मुझे राज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर आने का न्योता दिया था। मैंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया लेकिन हमें एयरपोर्ट से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई। हमारे साथ मीडिया को भी गुमराह किया गया। इससे साफ है कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं है। श्रीनगर से विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के लौटने के बाद कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद ने कहा, हमें शहर में जाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर में हालात भयावह है। हमारी फ्लाइट में मौजूद कश्मीर के यात्रियों से जो कहानियां सुनीं, वह आंसू लाने वाली हैं।
राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल अनुच्छेद 370 हटने के मद्देनजर शनिवार को जम्मू-कश्मीर के दौरा पहुंचा। लेकिन प्रशासन ने डेलिगेशन को श्रीनगर एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया और बाद में उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया।
324 total views, 1 views today