नई दिल्ली। गुजरात में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर हमला हुआ है। उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए। राहुल गांधी शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित बनासकांठा इलाके में स्थानीय लोगों से मिलने पहुंचे थे और यहां लोगों को संबोधित भी किया। बनासकांठा जाते समय कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके। इससे उनकी गाड़ी के शीशे फूट गए। हालांकि इस हमले में राहुल गांधी को किसी तरह की चोट नहीं आई है।
बनासकांठा में राहुल गांधी ने कहा, ‘आप सभी के बीच आना चाहता था और यही कहना चाहता था कि कांग्रेस पार्टी आप सब के साथ है।’ राहुल गांधी ने कहा कि वह बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों के साथ हैं लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं होने देना चाहते हैं। इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राजस्थान के जालोर में भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे और लोगों से मुलाकात की।
कांग्रेस ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस घटना पर कहा कि कुछ देर पहले राहुल गांधी पर बीजेपी के गुंडों ने सीमेंट की ईंटों से हमला किया। एसपीजी के लोगों को चोट पहुंची है।
अपनी कार पर पथराव पर राहुल ने कविता के अंदाज में कहा-
- आने दो, आने दो, ये काले झंडे यहां लगाने दो…कोई फर्क नहीं पड़ता हमें… कोई फर्क नहीं पड़ता…घबराए हुए हैं ये लोग….कोई फर्क नहीं पड़ता हमें
— राहुल गांधी
274 total views, 1 views today