23 यात्रियों की मौत, 97 घायल
नई दिल्ली। हरिद्वार से पुरी के बीच चलने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस शनिवार शाम यूपी के मुजफ्फरनगर में खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में ट्रेन की 14 बोगियां पटरी से उतर गई, जिसके कारण 23 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 97 अन्य घायल हो गए।
यह हादसा खतौली के ऊपरी गंगनहर के पास शनिवार शाम 5:34 पर हुआ। हादसा इतना भीषण था कि एक बोगी ट्रैक के किनारे स्थित तिलक राम इंटर कॉलेज में घुस गई। हादसे की वजह रेलवे की लापरवाही कही जा रही है।
रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों को 3.5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और मामूली घायलों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
राहत और बचाव कार्य पूरा
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर जानकारी दी कि राहत और बचाव कार्य के अलावा मरम्मत का काम भी पूरा हो चुका है, सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने अगले ट्वीट में बताया कि उन्होंने रेलवे के डॉक्टरों को निर्देश दिया है कि वे अस्पताल में घायलों से मिलें और सर्वश्रेष्ठ मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराएं। जानकारी के मुताबिक ट्रेन की S1 से S10 स्लीपर क्लास, थर्ड AC B1, सेकंड AC A1 और पैन्ट्री कार के डिब्बे पटरी से उतरे थे।
383 total views, 1 views today