आठ की मौत कई घायल
साभार/ रोहतक। हरियाणा में रोहतक-रेवाड़ी हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। सुबह घने कोहरे की वजह से एक फ्लाईओवर पर एक के बाद एक 50 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस घटना में छह महिलाओं समेत कुल आठ लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की वजह से हाइवे पर करीब दो किलोमीटर का जाम लग गया है। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा सरकार ने इस हादसे के बाद मुआवजे का ऐलान किया है. राज्य सरकार की तरफ से मृतकों को दो-दो लाख रुपये, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को एक लाख और मामूली रूप से घायल होने वालों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
मौसम विभाग के अनुसार कई इलाकों में सुबह 8.30 बजे दृश्यता 500 मीटर और आद्रराता का स्तर 94 फीसदी रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह आठ बजे कणिरा तत्व (पीएम) 2.5 और पीएम10 के स्तर के साथ दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 441 रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा कि आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हैं। दोपहर में भी धुंध छाए रहने के आसार हैं। अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कढ़ाके की ठंड है। इन राज्यों में सुबह के समय घना कोहरा छा रहा है जिससे सड़क पर लोगों को चलने में खासी दिक्कत हो रही है। ध्यान हो कि शनिवार को अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो औसत से चार डिग्री कम है।
251 total views, 1 views today