साभार/ नई दिल्ली। दिल्ली निकाय चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। तीनों नगर निगमों (दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली) के रुझानों और नतीजों में बीजेपी बहुमत पाते नजर आ रही है। बीजेपी नेताओं ने पार्टी की शानदार जीत का श्रेय पीएम मोदी की नीतियों को दिया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक पोस्टर लगवाकर दिल्ली की जनता को धन्यवाद दिया, और जीत को सुकमा के शहीदों को समर्पित किया।
बता दें कि मतगणना के शुरुआती एक घंटे में ही बीजेपी ने आप और कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ते हुए निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। शुरुआत में दूसरे नंबर के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में थोड़ी टक्कर होती नजर आई, लेकिन बाद में आप ने बढ़त बनाई और दूसरे नंबर पर आ गई।
दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) में जनकपुरी पश्चिम और जनकपुरी दक्षिण में बीजेपी उम्मीदवारों ने आप उम्मीदवारों को शिकस्त दी। नरेंद्र चावला ने जनकपुरी पश्चिम से 1347 मतों के अंतर से जीत दर्ज की जबकि वीना शर्मा ने प्रतिद्वंद्वी आप उम्मीदवार को 5362 मतों से हराया। बीजेपी ने उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) में राजेंद्र नगर वार्ड से जीत दर्ज की है।
पूर्वी दिल्ली नगर निगम समेत तीनों निकाय में सत्ताधारी बीजेपी ने सत्ता विरोधी लहर के बावजूद जीत दर्ज की है। बता दें कि 23 अप्रैल को कुल 272 में 270 वार्डों के लिए मतदान हुए थे। दो वार्डों में उम्मीदवारों के निधन के कारण वहां मतदान रद्द कर दिया गया था।
केजरीवाल को झटका
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, आप को इस तरह का झटका लगने की उम्मीद पहले से ही जताई जा रही थी। इससे पहले, राजौर गार्डन विधानसभा उपचुनाव में भी आप को शिकस्त का सामना करना पड़ा। दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी को लग रहे इन झटकों को राजनीतिक जानकार सरकार के प्रति लोगों के गुस्से के तौर पर देख रहे हैं।
वहीं, आम आदमी पार्टी ने अपने खराब प्रदर्शन का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ दिया है। गोपाल राय और आशुतोष जैसे नेताओं ने ईवीएम को हार की वजह बताई। इससे एक दिन पहले ही केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि ईवीएम मशीनों में छेड़खानी की वजह से उनकी पार्टी को पंजाब और गोवा विधानसभा और दिल्ली उप चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। केजरीवाल ने यह भी धमकी दी थी कि अगर उनकी पार्टी निकाय चुनाव हारी तो वह आंदोलन छेड़ देंगे।
283 total views, 2 views today