मुंबई। तेल की बढ़ती कीमत से लोगों को हफ्ते के पहले दिन भी निजात नहीं मिली। सोमवार को पेट्रोल की कीमत (11 पैसे) और डीजल की कीमत में भी इजाफा हुआ। इसके साथ ही मुंबई में पेट्रोल 90 रुपये लीटर के पार पहुंच गया वहीं दिल्ली में भी इसकी कीमत अब 82 रुपये प्रति लीटर के पार है।
बता दें कि इससे पहले कुछ दिन तक डीजल के दामों में इजाफा नहीं हुआ था, लेकिन सोमवार को यह क्रम भी टूट गया। सोमवार को पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 82.72 रुपये, मुंबई में 90.08, कोलकाता में 84.54 और चेन्नै में 85.99 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं डीजल दिल्ली में 74.02, मुंबई में 78.58, कोलकाता में 75.87, चेन्नै में 78.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
अपने शहर की तेल की कीमत जानने के लिए आप iocl.com पर जा सकते हैं। वहां सभी शहरों के कुछ कोड दिए गए हैं। जिन्हें 92249 92249 पर मेसेज कर अपने यहां की कीमत फोन पर ही जानी जा सकती हैं।
369 total views, 1 views today