पटना। करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति के मामले में फंसीं मीसा भारती एक बार फिर आयकर विभाग के सामने हाजिर नहीं हुईं। आईटी डिपार्टमेंट ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश के खिलाफ समन जारी किया था। इससे पहले भी आयकर विभाग ने मीसा को 6 जून को पेश होने का आदेश दिया था। उस दौरान भी मीसा ने पेश होने के लिए और समय की मांग की थी। तब आईटी डिपार्टमेंट ने 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए नया समन जारी किया था। इस बार मीसा भारती के वकीलों ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है।
बता दें कि लालू यादव की बेटी मीसा और दामाद शैलेष पर आरोप है कि उनकी कंपनियों में कुछ फर्जी कंपनियों के जरिए पैसा आया जिससे उन्होंने दिल्ली के पॉश इलाके में करोड़ो रुपए का फॉर्महाउस खरीदा। आयकर विभाग ने इस मामले में दिल्ली और आसपास की 22 जगहों पर छापेमारी की जिसमें बरामद दस्तावेजों के आधार पर अब मीसा और शैलेश से पूछताछ होगी। इससे पहले लालू यादव के दिल्ली, गुड़गांव समेत 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक 1000 करोड़ की बेनामी लैंड डील मामले में यह छापेमारी की गई थी।
इससे पहले मीसा के चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल को भी ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। ED ने रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ करने के बाद मीसा और शैलेश को नोटिस भेजा। आठ हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राजेश की गिरफ्तारी हुई है। राजेश पर मीसा को धन मुहैया कराने और उनकी कंपनी मिशेल पैकर्स ऐंड प्रिंटर्स को एंट्री दिलाने का आरोप है।
342 total views, 1 views today