पटना। बिहार सीएम नीतीश कुमार ने देश के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे किसान आंदोलनों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर करारा वार किया है। सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने किसानों के लिए राष्ट्रीय नीति नहीं बनाने को लेकर मोदी सरकार की खिंचाई की। उन्होंने कहा कि किसानों से जो वादा किया गया था वो पूरा नहीं किया। चुनाव से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि पचास प्रतिशत मुनाफा दिलाएंगे लेकिन इस दिशा में कुछ भी नहीं हुआ।
सीएम नीतीश कुमार ने राधमोहन सिंह के योग पर निशाना साधा। उन्होंने चुनौती दी कि हम बिहार का चुनाव कराने के लिए तैयार हैं लेकिन यूपी और बिहार के लोकसभा सीटों का चुनाव कराएं। राष्ट्रपिता गांधी पर की गई टिप्प्णी के संबंध में नीतीश ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी निशाना साधा।
नीतीश ने कहा कि कृषि क्षेत्र संकट से गुजर रहा है और इसके पीछे मुख्य समस्या है कि लागत लगातार बढ़ रही है लेकिन उत्पादन मूल्य में वृद्धि नहीं हो रही है। जीएम सीड को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि सरसों और बैगन के जीएम सीड को लेकर हमने विरोध किया है लेकिन इसे लगातार प्रमोट किया जा रहा है। मल्टीनेशनल कंपनियां का इस पर मोनोपोली है। कृषि में आगे और समस्याएं आ सकती है।
सीएम नीतीश ने कहा कि सबसे पहले तो किसानों के लिए उत्पादन मूल्य का निर्धारण होना चाहिए। उन्होंने मंदसौर घटना और महाराष्ट्र के किसान आंदोलनों के संदर्भ में कहा कि कोई समस्या खड़ी होने पर लोन माफ कर देना जैसे उपायों से फौरी तौर पर तो राहत मिल जाएगी लेकिन कृषि संकट दूर नहीं होगा।
340 total views, 1 views today