मुंबई। लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुर्ला (Lokmanya Tilak Terminus) से देश के प्रमुख शहरों के लिए हर रोज दर्जनों ट्रेनें छूटती हैं और आती हैं। ट्रेनों की यात्रा करने वालों को एलटीटी कुर्ला (LTT Kurla) आना पड़ता है। जहां उनके साथ रिक्शा एवं टैक्सी वाले मनमानी करते हैं। ऑटो रिक्शा एवं टैक्सी चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए एलटीटी कुर्ला से बेस्ट बस चलाने की मांग भाजयुमो की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य शुभ्रांशु दीक्षित ने की है।
दीक्षित ने बेस्ट समिति के चेयरमैन अनिल पाटनकर मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा है कि रिक्शा टैक्सी वालों के मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए कुर्ला से घाटकोपर, एलटीटी से घाटकोपर, मानखुर्द से कुर्ला, रमाबाई से घाटकोपर रेलवे स्टेशन तक बेस्ट की बस चलाने की जरुरत है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
851 total views, 1 views today