साभार/ नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के साथ यूपी के कुछ हिस्सों में भी फिर से ठंड बढ़ सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ और हिस्सों में बारिश, तूफान और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। फरीदाबाद के कुछ हिस्सों में आज दोपहर हल्की बारिश भी हुई। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी ताजा बर्फबारी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, ‘सोमवार को शाम 4.30 बजे तक देश के कुछ हिस्सों में तूफान, बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। आगरा, मथुरा, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर (नोएडा, ग्रेटर नोएडा), गाजियाबाद और हाथरस जिलों में बारिश हो सकती है।’ पहाड़ों में हुई बर्फबारी के कारण निचले हिस्सों में भी ठंड बढ़ गई है। सोमवार को कश्मीर और हिमाचल के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई। बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर पर भी पड़ने जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में सप्ताह के पहले दिन हल्की बारिश ठंड बढ़ा सकती है।
330 total views, 1 views today